बुंदेलखंड की गरीबी होगी अब दूर, सरकार करने जा रही है ये काम

उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित यूपी डिफेंस कॉरिडोर बनने से वहां काफी विकास होगा। इसकी बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती मौजूद रहीं। मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम में बुंदेलखंड की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तर प्रदेश के विकास और रोजगार सृजन में डिफेंस कॉरिडोर का अहम स्थान है।
यह कॉरिडोर बन जाने के बाद बुंदेलखंड का पिछड़ापन और आर्थिक गरीबी दूर होगी। क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को आसानी से रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर एक ऐसा माध्यम बनेगा, जिससे प्रदेश का विकास बहुत तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मकसद को पूरा करने के लिए हम सभी उत्साह के साथ काम कर रहे हैं। डिफेंस कॉरिडोर के लिए यहां पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, साथ ही, उद्यमियों के लिए सम्पर्क मार्ग की सुविधा है। उन्होंने प्रदेश के औद्योगिक विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हार्डवेयर और लेदर आदि का कार्य यहां बहुलता से होता है। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग पार्क और एक्सप्रेस-वे भी बनाया जा रहा है।
रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा के बाद से ही लगातार रक्षा मंत्रालय और प्रदेश सरकार के अधिकारी कई बैठकें कर चुके हैं, जिसके सुखद परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं की संख्या अधिक है, जिन्हें आगे लाया जाना चाहिए, ताकि उनके इनोवेशन का लाभ लिया जा सके। युवाओं को अगर इस संबंध में जानकारी दी जाए तो वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
बता दें डिफेंस कॉरिडोर में 7 जिले शामिल हैं, जमीन की कोई कमी नहीं है। साथ ही, पर्याप्त टेस्टिंग रेंज भी है, लगभग 3 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि चिन्हित कर ली गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
