यूपी पुलिस ने बदल दिए अपराधियों के सुर, कभी अपराध न करने की खिलाई कसम

यूपी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यूपी की सीतापुर ज़िले की पुलिस ने कई बदमाशों को सही रास्ता दिखाया है। ज़िले के बदमाशों ने आज थाने में कसम खाई कि अब अपराध से कोसों दूर रहेंगे।
इस बात की जानकारी यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करके दी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे थाने में खड़े कई हिस्ट्रीशीटर कभी भी अपराध करने की कसम खा रहे हैं। ये कमस खाते वक्त उन्होंने कहा-
मैं शपथ लेता हूं कि अपने थाना क्षेत्र व जनपद के किसी अन्य थाना क्षेत्र अथवा गैर जनपद के किसी थाने में कोई अपराध कार्य करूंगा। न ही किसी अपराध में किसी का सहयोग करूंगा। और न ही अपने संज्ञान में अपराध होने दूंगा। यदि मेरे गांव में या आसपास के किसी गांव में आपराधिक घटना घटित हो जाती है तो स्थानीय पुलिस व प्रशासन का पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करूंगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
