यूपी सरकार की सख्ती का असर, पुलिस के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हुआ ईनामी शूटर

उत्तर प्रदेश सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी का असर इस अपराधियों में देखने को मिल रहा है। अपराधियों में एनकाउंटर पॉलिसी का इतना खौफ दिख रहा है कि जिन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था, वे अपराधी खुद आकर थाने में सरेंडर कर रहे हैं। जी हां गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के बिसरख थाने में एक युवक ने स्वयं आकर थाने में सरडेंर किया और कहा कि 'मैं ही शेखू भाटी हूं। मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं।'
बता दें कि पिछले साल 16 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं गईं थीं जिसमें भाजपा नेता शिव कुमार यादव और उन्हें दो गनर की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों को दबोच रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला था कि अरुण यादव ने इस हत्याकांड का ताना बाना बुना था। उस ने शूटर को सुपारी देकर भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या कराई थी। एसटीएफ ने इस मामले में कुख्यात अपराधी अनिल भाटी गैंग के शार्प शूटर अनिरुद्ध भाटी, शार्प शूटर नरेश तेवतिया, हत्या की साजिश रचने वाले अरुण यादव और रेकी करने वाले धर्मदत्त शर्मा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसके बाद आखिरकार अब शेरू भाटी ने भी पुलिस में अपने पकड़े जाने का भय या फिर एनकाउंटर होने का डर देखते हुए स्वयं थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। बिसरख थाने पहुंचा और पुलिस के सामने हाथ जोड़कर बोला कि मेरा नाम शेरू भाटी है मैं आत्मसमर्पण करने आया हूँ। पुलिस के मुताबिक़ ट्रिपल मर्डर केस में वांटेड शार्प शूटर शेरू भाटी ने खुद थाने पहुंचकर एसएसपी अजय पाल शर्मा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। शेरू भाटी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि शेरू भाटी ग्रेटर नोएडा के घंघोला का रहने वाला है
शेरू के साथी पहले ही चुके हैं सरडेंर
गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी नेता शिवकुमार समेत तीन लोगों की हत्या मामले में वांछित 50-50 हजार के इनामी बदमाश सहदेव भाटी व अनिल भाटी ने 17 मार्च को ही शामली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नोएडा पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड में वांछित तीन बदमाश कुख्यात सुन्दर भाटी के भतीजे अनिल भाटी, भाई सहदेव भाटी और शेरू भाटी थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
