जारी हुआ उन्नति विधान जन घोषणापत्र, जानिए यूपी में क्या वादे कर रही है कांग्रेस

गुरुवार को यूपी में शुरू होने वाले 18वीं विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। यूपी की प्रमुख चार बड़ी राजनैतिक पार्टियां भाजपा, सपा कांग्रेस और बीएसपी में से तीन पार्टीयों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र, सपा के समाजवादी वचन पत्र के बाद अब कांग्रेस का उन्नति विधान जन घोषणापत्र जारी कर दिया गया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नति विधान जन घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ‘’इसमें आम लोग, मजदूर, किसान, विशेषज्ञ और हर वर्ग के लोग शामिल हैं। अपने घोषणा पत्र के लिए हमने एक लाख लोगों से बातचीत की। पिछले 1 साल में लोगों से लिए गए सुझावों को मैनिफेस्टो में शामिल किया गया है। यह सही मायने में जन घोषणा पत्र है। इसके माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि जनता की आकांक्षाएं क्या हैं और हम जनता के लिए क्या करेंगे।‘’
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र के तीन भागों में तैयार किया है। पहले भाग में आम जनता की चिताएं है। दूसरा भाग 'महिला घोषणापत्र' है। तीसरा भाग ‘युवा घोषणापत्र’ है।
उन्नति विधान जन घोषणा पत्र की मुख्य बातें
- सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा।
- जिन परिवारों को कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी उन्हें 25 हजार की मदद करेंगे।
- 20 लाख नौकरियां देंगे। 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। इसके साथ 8 लाख नए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे।
- बीमार होने पर लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा।
- आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी। गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी। इसमें 2 रुपए किलो में गोबर खरीदा जाएगा।
- सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा। आउटसोर्सिंग बंद करेंगे।
- झुग्गी वाली जमीन आपके नाम की जाएगी।
- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग होगी।
- पूर्व सैनियों के लिए एक विधानपरिषद की सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों को खत्म करेंगे।
- ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार महीना और चौकीदारों का वेतन पांच हजार तक बढ़ाया जाएगा।
- शिक्षकों के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा, एडहॉक शिक्षकों और शिक्षामित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा।
- संस्कृत और ऊर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे।
- अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
- धान और गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
- बिजली का बिल आधा किया जाएगा और कोरोना काल का बकाया माफ किया जाएगा।
- 10 वीं और 12 वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी
- सूक्षम और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गांरन्टी फंड ट्रस्ट के तहत गांरटी मुक्त लोन
- आउट सोर्सिंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा
- स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोयुओं को मानदेय 5000 दिया जाएगा
- ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण कम करने को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी वाहनों को बढ़ावा
- सौर ऊर्जा को बढ़ावा, सौर बिजली उत्पादकों से 4.5 रुपये यूनिट खरीद की जाएगी
- स्कूल रसोइयों का वेतन बढ़ाकर 5000 किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
