यूपी में अब कड़ी होगी कानून व्यवस्था, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मीटिंग

यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अब एडीजी जोन, आईजी रेंज के ऑफिस और जिलों की पुलिस लाइंस से सीधे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। पुलिस की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए यूपी-100 मुख्यालय को सेंटर बनाया गया है।
इस व्यवस्था से डीजीपी व वरिष्ठ अधिकारी जिलों को सीधे निर्देश दे सकेंगे। इससे पहले विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एनआईसी के भरोसे रहना पड़ता था। डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज और पुलिस लाइन में जिले के कप्तानों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने रमजान की सुरक्षा व्यवस्था, आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण, कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा की।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि जेल में मौजूद सभी अपराधियों का डेटा बेस तैयार किया जाए। यूपी के बाढ़ प्रभावित 20 जिलों में पीएसी की 17 कंपनियों को भेजा गया है। डीजीपी ने इलाहाबाद में वकील और सभासद की हत्या को लेकर एडीजी जोन और आईजी रेंज इलाहाबाद को फटकार लगाई। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के भाई की मौत के मामले को सही से हैंडल करने के लिए एसएसपी सहारनपुर, एडीजी जोन मेरठ व आईजी रेंज मेरठ की सराहना की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
