सीएम योगी स्वयं सहायता समूहों को वितरित करेंगे ऑनलाइन धनराशि

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन धनराशि का वितरण किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से आज इसका वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 40,000 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड (15,000 रुपए प्रति समूह) तथा 2,606 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेण्ट फण्ड (1.10 लाख रुपए प्रति समूह) कुल 88.66 करोड़ रुपए की धनराशि का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया जाएगा। इसके अलावा, वे अनुपूरक पुष्टाहार एवं उत्पादन व आपूर्ति के सापेक्ष फतेहपुर एवं उन्नाव जिले की महिलाओं को एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा प्रति इकाई 45.60 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
