गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता की सुनीं समस्याएं, दिए निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिन के प्रवास पर जैसे ही गोरखपुर पहुंचे सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की लंबी लाइन लग गई।
सीएम योगी ने पूजा व गोसेवा के बाद फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और उनके निराकरण के अफसरों को निर्देश दिए।
फरियादियों को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सबका ज्ञापन लेने के लिए अधिकारियों को भी लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
उनसे मुलाकात करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल के साथ ही साथ भाजपा के जिले के सभी विधायक शामिल थे। इनके साथ महापौर सत्या पांडेय, सांसद कमलेश पासवान भी मिले।
मुख्यमंत्री ने विधायकों से क्षेत्र की समस्याएं पूछी और विकास की कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य हों अथवा कानून-व्यवस्था की, सुधार दिखना चाहिए। जनता को एहसास होना चाहिए कि सरकार बदली है।
इस दौरान सभी विधायकों ने उनसे क्षेत्रीय समस्याएं बतायी। सीएम ने बैठक के दौरान उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था हर हाल में सुधारें। अपराधों पर नियंत्रण करें और अपराधियों के खिलाफ हर स्तर पर कठोर कार्रवाई करें।

बाबा भोलेनाथ का योगी ने किया रुद्राभिषेक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मठ में रुद्राभिषेक भी किया। वहां पांच पुरोहितों एवं व्यवस्था से जुड़े लोगों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
