इन ग्रामवासियों को सीएम योगी ने दिया संवैधानिक अधिकार, खोले विकास के द्वार

गोंडा पहुंचे सीएम योगी ने वनटांगिया समुदाय को संवैधानिक अधिकार दिलाते हुए प्रत्येक वनटांगिया को 10 बीघा जमीन भी दी। जलौनी लकड़ी काटकर बेचकर पेट पालने वाले सौ से ज्यादा वनटंगियों के परिवार को आजादी के बाद पहली बार वोट का हक मिला है। अब वह अपने पंसद का जन प्रतिनिधि भी चुन सकेंगे। आने वाले 2019 में लोकसभा के चुनाव में वह पहली बार वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। शुक्रवार को मनकापुर तहसील के वन टांगिया ग्राम अशरफाबाद में पहुंचे सीएम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने वनटंगियों के अशरफाबाद, बुटहनी, रामगढ व मनीपुर को राजस्व ग्राम घोषित करके सरकारी सुविधाओं से इन गांवों में रहने वाले 122 परिवारों को लाभांवित किया।
अशरफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोंडा जनपद के चारों वनटांगिया गांवों को आज राजस्व ग्राम की मान्यता प्राप्त होने पर मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज मुझे खुशी है कि भगवान स्वामीनारायण की भूमि छपिया से जुड़े इन चार वन टांगिया गांव अब राजस्व ग्राम बन गए हैं और यहां के लोगों को भी सरकार की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। बहुत खुशी की बात है कि अब यहां के लोगों को गैस कनेक्शन भी मिलेगा और बिजली भी। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और बाकी सुविधाओं का लाभ भी। मैं सभी को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वामीनारायण की जन्मभूमि छपिया को अयोध्या-फैजाबाद से सीधे जोड़ने का निर्णय लिया है। छपिया से फैजाबाद-अयोध्या और लखनऊ के लिए बसों के संचालन की भी जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह या इस तरह की गतिविधियों के जरिए राजस्व ग्राम बनाए गए वन टांगिया गांवों की महिलाओं को स्वावलंबन का अहसास कराया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चि करें कि वन टांगिया गांवों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाए और इन्हें आपस में जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया जाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
