मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल को दी डेडलाइन, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बेहतर और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए एक डेडलाइन दी है। यह यूपी के इतिहास में शायद पहली बार है जब सरकार कोर्पोरेट फर्मों की तरह टाइम लाइन बना कर काम कर रही है। सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों को 100 दिन के अंदर अपने विभाग का लेखा-जोखा तैयार करने को कहा है। मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को 100 दिन के अंदर एक रोड मैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम योगी ने मंत्रियों को डेडलाइन के साथ हिदायत देते हुए यह कहा है कि जनता की समस्याओं को सुनिए और अपने-अपने विभागों में जनता के लिए काम कीजिए।
जनता के अपेक्षित काम करने की मिली हिदायत
योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम योगी द्वारा दी गई हिदायत पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आई है। योगी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया है। एक बार फिर जनता के अनुरूप कार्य करना है। मुख्यमंत्री जी ने साफ हिदायत दी है कि सभी मंत्री जनता के अपेक्षित कार्य करें। चूंकि मेरे पास अत्यधिक महत्वपूर्ण मंत्रालय है, इन दोनों मंत्रालय की जिम्मेदारी है। गरीब पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचें।
कमियों को किया जाएगा दुरुस्त
गरीब छात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, स्कॉलरशिप नहीं पहुंच पाती है सवाल पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पूर्व में भी योगी आदित्यनाथ का जो कार्यकाल रहा है, उसमें सभी योजनाओं को पहुंचाया गया है। जो भी कमियां रह गई हैं उन्हें इसबार दुरुस्त किया जाएगा। हमारी सरकार में भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय में बेहतरीन कार्य किए जाएंगे। सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। मंत्री ने कहा, हमारी जिम्मेदारी अधिक है। मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश पर कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। 100 दिन के अंदर पूरा खाका तैयार किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच पा रहा है या नहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
