छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य जहां मिल रहा 100 प्रतिशत हेल्थ बीमा कवरेज

गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार नमो केयर योजना लाने जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य इस योजना के लागू होने से पहले ही देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर 100 प्रतिशत हेल्थ बीमा कवरेज मिल रहा है। प्रदेश के मुखिया का पेशा डॉक्टर होने के कारण इस समय वे राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य के लोगों का स्वास्थ्य दुरूस्त रखने के लिए 1 अक्टूबर 2017 से स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दे रही है।
सरकार लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को 50 हजार रुपए तक इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार और सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद इस बात को बखूबी समझते हैं कि स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति की आधारभूत जरूरत है। सबसे बड़ी बात यह है कि बुजुर्गों और खास वर्गों को स्मार्ट कार्ड से अतिरिक्त 30 हजार रुपए तक का भी इलाज मिलेगा। वहीं आने वाले समय में भारत सरकार के साथ मिलकर सरकार 5 लाख तक का इलाज भी मुहैया कराएगी, जिसकी प्रकिया जारी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के चलते छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। यहां पूरे राज्य को 100 प्रतिशत हेल्थ बीमा कवरेज की सुविधा है।
राज्य में अभी तक साढ़े 13 लाख परिवारों को स्मार्ट कार्ड का लाभ मिल रहा है। पहले 30 हजार की राशि दी जाती थी, लेकिन बीते साल 1 अक्टूबर से 50 हजार की बीमा राशि मिल रही है। 50 हजार की राशि मिलने से जहां उन्हें और बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं गंभीर बीमारियों के लिए उन्हें अतिरिक्त रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अब केंद्र सरकार भी नमो केयर योजना लेकर आ रही है, जिससे अब लोगों को इलाज कराने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर साबित होगी। सरकार की तरफ से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाने और धनराशि बढ़ाये जाने की वजह से अब राज्य के किसी भी इलाके से लोग आकर राजधानी के बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अपना इलाज करा पा रहे हैं।
बुजुर्गों को अधिक मिलेगी धनराशि
राज्य सरकार ने बुजुर्गों की स्वास्थ्य हालत को देखते हुए उनके इलाज की राशि भी बढ़ा दी है। बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त 30 हजार के पैकेज की भी घोषणा सरकार ने की है। 80 हजार रुपए तक का वो इलाज करा सकेंगे। पैकेज राशि बढ़ाने के साथ ही इसमें कुछ नई बीमारियों को भी शामिल किया गया है। पहले इसके तहत जहां 790 बीमारियों के पैकेज थे वहीं 1 अक्टूबर से 890 बीमारियों में राहत मिल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
