अब केवल PNR स्टेटस चेक करने से ही मिल जाएगी ट्रेन की 'कुंडली'

जल्द ही रेलवे एक ऐसी सुविधा शुरू करने वाला है जिससे केवल पीएनआर नंबर के बारे में जानकारी लेने से ट्रेन के बारे में सभी जानकारियां मिल जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक रेलवे जल्द ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर लाने जा रहा है जो पीएनआर की जानकारी के साथ ट्रेन के बारे में और भी जानकारी देगा।
क्या होगा इस सॉफ्टवेयर में?
आप जैसे ही अपने ट्रेन के टिकट का पीएनआर चेक करेंगे, आपको उस ट्रेन के बारे में कई जानकारियां एक साथ मिल जाएंगी। जैसे ट्रेन कितनी लेट चल रही है, आप जहां से ट्रेन में सवार होना चाहते हैं, वहां से वह कितने किमी दूर है, उसकी स्पीड क्या है। नई फैसेलिटी अगले महीने से शुरू की जा रही है। दैनिक भास्कर के मुताबिक रेल मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, रेलवे को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाने वाले क्रिस को नई फैसेलिटीज जोड़ने को कहा गया है।
PNR चेक करने पर और क्या मिलेगी जानकारी?
1- ट्रेन कितनी लेट चल रही है।
2- ट्रेन कितनी स्पीड से चल रही है।
3- मैप पर ट्रेन की पोजिशन।
4- कब तक किस स्टेशन पर पहुंचेगी।
5- किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है
6- लास्ट लोकेशन क्या है।
7- कोच नंबर, कोच कंपोजीशन।
8- रास्ते में कोई कोच चेंज हुआ है तो उसकी इन्फॉर्मेशन।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
