इस राज्य की 'आधी आबादी' के हाथों में होंगे हाईटेक मोबाइल

मई माह में बांटे जाएंगे स्मार्ट फोन
हाईटेक मोबाइल की तरफ बढ़ती दुनिया को देखते हुए इस राज्य ने अपने यहां की आधी आबादी को कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए ये घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में अगले महीने से संचार क्रांति योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। सरकार की तरफ से बांटे जाने वाले स्मार्टफोनों में प्राथमिकता महिलाओं को दी जाएगी। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा घोषित संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्टफोन बांटने की तैयारी शुरू कर दी है।
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार पूरी तरह से महिलाओं व स्थानीय लोगों का दिल जीतने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मई महीने से शुरू होने वाली विकास यात्रा के दौरान लोगों को मुफ्त में स्मार्टफोन देने की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में परिवारों की 40 लाख महिला प्रमुखों को और शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों की पांच लाख महिला प्रमुखों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उनके अलावा कॉलेजों के पांच लाख विद्यार्थियों को भी स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है।
देश में अपनी तरह ही पहली योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिस तरीके से महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर मोबाइल फोन का वितरण किया जा रहा है, वे अपने आप में पहली बार है। स्थानीय अधिकारियों की माने तो देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है। इसके अंतर्गत स्मार्टफोन दो चरणों में बांटे जाएंगे। पहले चरण में 30 लाख लोगों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाई क्वॉलिटी के स्मार्टफोन लिए जा रहे हैं। राज्य में इस समय मोबाइल फोन कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में 29 प्रतिशत के आसपास है। इस योजना के जरिए राज्य के 13 हजार 900 गांवों को मोबाइल फोन की अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
