सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्‍ट

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बता दें कि सीबीएसई की ओर से इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्‍ति के माध्‍यम से दी गई, जिसमें बताया गया है कि परीक्षार्थी अपने नतीजे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in पर देखें जा सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड दसवीं में 93.60% पास
12वीं के नतीजे के बाद 10वीं के परीक्षार्थी भी अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे। इंटरमीडिएट के नतीजों के बाद अब 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक भी एक्‍टिव हो गया है। सीबीएसई बोर्ड दसवीं में 22 लाख 51 हजार 812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 22 लाख 38 हजार 827 बच्‍चों ने परीक्षा दी. अब जब रिजल्‍ट आया है, तब इसमें से 20 लाख 95 हजार 467 स्‍टूडेंटस पास हुए हैं। इस तरह कुल इस बार दसवीं का रिजल्‍ट 93.60% रहा। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कुल 25724 स्‍कूल शामिल थे। 10 वीं की परीक्षा के लिए देश भर में कुल 7603 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में कुल एक करोड 48 लाख 27 हजार 963 कॉपियों की जांच की गई थी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.