अभ्यर्थी धार्मिक पहचान वाले आभूषण पहनकर केंद्र में कर सकेंगे प्रवेश

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड सतर्क है। हर ज़िले में एडीएम व एएसपी को नोडल अफसर बनाया गया है। हर परीक्षा केंद्र में एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेगा। 720 से अधिक अभ्यर्थियों की संख्या वाले केंद्र में सुरक्षा अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक होंगे। जहां अभ्यर्थियों की संख्या 720 से कम है वहां निरीक्षक तथा 480 से कम अभ्यर्थियों वाले केंद्र पर उप निरीक्षक को केंद्र सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। अब तक 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ज़िला सूचना पर्ची डाउनलोड की है। हर दिन प्रत्येक पाली में लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी कोई उपकरण कागज़, घड़ी व अन्य कोई सामग्री लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। डीजी भर्ती बोर्ड के अनुसार धार्मिक पहचान वाले आभूषण जैसे मंगलसूत्र, कड़ा व अन्य को छोड़कर अभ्यर्थियों के आभूषण भी प्रतिबंधित होंगे।

परीक्षा से तीन घंटे पहले मिलना शुरू होगा पहचान पत्र

सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी। हर परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। 23 अगस्त को पहले दिन होने वाली परीक्षा के लिए अब तक लगभग 4 लाख अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हो चुकी है। प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में दिक्कत होने पर अभ्यर्थी बोर्ड को ईमेल व एक्स एकाउंट पर शिकायत कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की मांग पर उन्हें परीक्षा के निर्धारित समय में पांच मिनट अतिरिक्त भी प्रदान किए जाएंगे। सभी परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी भी लगी रहेगी।

 अभ्यर्थियों के लिए आज रात से बसों में मुफ्त यात्रा

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी बुधवार मध्यरात्रि से मुफ्त आवागमन कर सकेंगे जो अतिरिक्त सेवाएं रक्षाबंधन पर शुरू हुई थी वह सभी अनवरत जारी रहेंगी। बस सेवाओं को 1 सितंबर तक संचालित करने के निर्देश हैं ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को स्पेशल टिकट (शून्य मूल्य का) मिलेगा।  अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडेक्टर को एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की छाया प्रति देना अनिवार्य है। रोडवेज की बसों में अब रक्षाबंधन पर्व की वापसी की भीड़ है। वहीं बुधवार मध्यरात्रि से आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी। इस दौरान सभी डिपो की शत प्रतिशत बसें ऑनरोड रहेंगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.