गोरखपुर में गरजे योगी कहा- यूपी में बुल्डोजर और विकास साथ-साथ चलेगा।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने जमकर पिछली सरकारों पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब सपा, बसपा गरीबों का राशन हड़प जाते थे। आज की तारीख में सभी को राशन मिल रहा है। क्या सपा, बसपा के लोग राम मंदिर का निर्माण करवा पाते? ये मामला 500 वर्षों से अटका हुआ था। आज गरीबों को राशन मिल रहा है। पेंशन, मकान सारी सुविधाएं दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर और विकास साथ-साथ चलेगा।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने महाराजगंज और गोरखपुर जिलों का चुनावी दौरा करने दौरान सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को नेस्तनाबूद कर के बाहर भेजने और बीएसपी को इस प्रदेश में स्थापित करने के लिए आम जनता ने बुल्डोजर की चाबी अपने हाथ में ले ली है।
उन्होंने सीएम योगी की चुनावी सीट पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा है कि योगी जी लखनऊ से अपना सामान बंधवा रहे हैं। कुछ सामान गोरखपुर के मठ में भिजवा भी दिया है और उस ट्रक का रंग गेरुआ होगा। योगी जी इसी रंग को इस्तेमाल करते हैं। वह वापस अपने मठ में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वह गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें, विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा। इस चरण में मुख्यमंत्री की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
