कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान आज सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगा दी गई है। आयोग की तरफ से आचार संहिता लगने के बाद में जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सबसे ज्यादा इस समय हलचल उत्तर प्रदेश की राजनीति में बनी हुई है। यहां पर एक के बाद एक भाजपा के मंत्री और विधायक से लेकर अन्य लोगों की तरफ से त्याग पत्र दे दिया गया है। भाजपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से इस्तीफा देने के बाद में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने के बाद में अब दारा सिंह चौहान भी आज शामिल अपने समर्थकों के साथ में शामिल हो गए हैं।
दारा सिंह के इस्तीफा देते ही अखिलेश ने किया था ट्वीट
योगी सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज अपना इस्तीफा राजसभा भेजा दिया है। उनकी तरफ से इस्तीफा दिए जाने के बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। अखिलेश ने दारा सिंह चौहान के साथ फोटो ट्वीट करते हुए उनका सपा में स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान! #मेला_होबे
पूर्वांचल में सपा को मिलेगी चुनौती
दारा सिंह चौहान के आज सपा में शामिल होते ही पूर्वांचल को मजबूती मिलेगी। आज उन्होंने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मेरे विचार भाजपा से नहीं मिल रहे थे, इसके बाद में मैंने सपा को ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि हम लोग सामाजिक लड़ाई के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
