लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंज़िला हरमिलाप कॉम्प्लेक्स शनिवार दोपहर 3.30 बजे ढह गया। कॉम्प्लेक्स में दवा, इंजन ऑयल समेत चार गोदाम थे जिसमें तीस से अधिक लोग काम कर रहे थे। मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई और 24 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की स्थिति गंभीर है।
पुलिस और दमकल की टीमों के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को बचाव करी में लगाया गया है। बचाव दल कटर से इमारत के पिलर और सीमेंट का मलबा काटकर लोगों को निकाल रहा है। प्रशासन का कहना है हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। अचानक इमारत ढहने की वजह क्या है इस पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है हादसा घटिया निर्माण और पिलर धँसने की वजह से हुआ है। चार इंच की दीवार पर पूरी इमारत खड़ी की गई थी। निर्माण कार्य के समय सरिया भी बहुत पतली लगाई गई थी इसके अलावा सीलन भी थी। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारियों का कहना है कि जलभराव के कारण ये हादसा हुआ है। कई बार इसकी शिकायत कि गई लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। वहीं जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि बिल्डिंग कैसे गिरी जांच के बाद ही इसकी असली वजह सामने आएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना पर दुख जताते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और एडीजी ला एंड ऑर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा। घायलों को लोकबंधु, केजीएमयूट्रामा सेंटर समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन सेल के प्रभारी अतुल कृष्ण सिंह का कहना है यह इमारत कुमकुम सिंघल कि है। इमारत का मानचित्र 31 अगस्त 2010 में पास हुआ था।