रेल मंत्री का तोहफा, अब घंटे के हिसाब से बुक करा सकते हैं रिटायरिंग रूम

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसी चरण में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों को एक और तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने रिटायरिंग रूम को बुक कराने की 12 या 24 घंटों की बुकिंग के मौजूदा चलन में संशोधन किया है। अब रेल यात्री घंटे के आधार पर बुकिंग कर सकेंगे। रेलवे ने परिसर में ठहरने की सुविधा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला किया है।
यह सुविधा 1 सितंबर से लागू हो चुकी है। रेलवे ने इन रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया है। देश भर के रेलवे स्टेशनों पर मौजूद विश्रामालयों को 2014 में ही ऑनलाइन किया जा चुका है। आईआरसीटीसी के अंतर्गत http://www.railtourismindia.com/ वेबसाइट पर विश्रामालयों की बुकिंग की जा सकती है।नए नियमों और रेट लागू होने के साथ रिटायरिंग रूम्स को कम से कम 3 घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटों के लिए ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। घंटेवार बुकिंग रात को 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे के दौरान लागू नहीं होगी।
क्या होगी कीमत?
रेलवे ने जो रेट तय किए हैं उनके मुताबिक अगर किसी स्टेशन पर 24 घंटे के लिए किसी रिटायरिंग रूम का बेसिक रेट 100 रुपये है तोपहले 3 घंटे के लिए रेलयात्री से 25 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
4 से 6 घंटे के लिए रेलयात्री से 40 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
7 से 9 घंटे के लिए रेलयात्री से 50 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
10 से 12 घंटे के लिए रेलयात्री से 60 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
13 से 15 घंटे के लिए रेलयात्री से 70 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
16 से 18 घंटे के लिए रेलयात्री से 80 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
19 से 21 घंटे के लिए रेलयात्री से 90 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
22 से 24 घंटे के लिए रेलयात्री से 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
48 घंटे के लिए रेलयात्री से 200 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे रिटायरिंग रूम्स की घंटेवार बुकिंग से जहां एक तरफ ज्यादा से ज्यादा रेलयात्री इसका फायदा उठा पाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ कम समय के लिए विश्रामालय को बुक कराने की सहूलियत मिलने से लोगों की जेब पर भी भार कम पड़ेगा। इसी के साथ रेलवे को इस बात की भी उम्मीद है कि इस सुविधा के शुरू होने से उनकी आमदनी में भी उछाल आएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
