महाकुंभ में बड़े कलाकार भी देखाएंगे अपना जलवा, विदेशों में भी हो रहा प्रचार

प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ धार्मिक आयोजनों के साथ मनमोहक सांस्कृतित स्ंगितिक प्रस्तुतियों का भी गवाह होगा। इस मेले के दौरान चार बड़े मंचों व 20 लघु मंचों पर 35 दिन तक धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।

एआर रहमान, सोनू निगम, श्रेया घोषल, सितार वादक सीखिराम, रिंकि केज और कैलाश खेर जैसे कलाकार शास्त्रीय संगीत, लोक न्र्त्ये और समकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने बताया की अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों पर्यटकों के भाग लेने की उम्मीद है।

पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में जमीन से 18 फीट ऊपर टेंट सिटी निर्मित की जाएगी, जहाँ से महाकुंभ का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। यह पहल महाकुंभ को अधिक भव्य और आधुनिक बनाने के साथ-साथ पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी।

पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में जमीन से 18 फीट ऊपर टेंट सिटी निर्मित की जाएगी, जहाँ से महाकुंभ का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। यह पहल महाकुंभ को अधिक भव्य और आधुनिक बनाने के साथ-साथ पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी।

रोड शो द्वारा विदेशों में प्रचार

महाकुंभ का प्रचार प्रसार देश ही नहीं विदेशों में भी रोड शो के माध्यम से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। थाईलैंड, इन्डोनेशिया, मोरिशस समेत अन्य देशों में रोड शो के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे दुनियाभर में भारत की संस्कृति व आस्था का प्रचार प्रसार होगा।

साथ में रखें आईडी कार्ड  

जब भी बाहर ट्रिप पर निकलें तो अपने साथ जरूरी आईडी कार्ड जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि महाकुंभ बड़े स्तर पर किया जाता है। इसमें कई सारी सुविधाएं होती हैं। लेकिन सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा जाता है। इसका ध्यान रखते हुए आपको भी अपनी सेफ्टी के लिए आईडी कार्ड जरूरी है। इससे आपको होटल में कमरा या एंट्री में आसानी होगी। साथ ही, जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगी।

आप अगर किसी होटल में कमरा लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस प्लान को स्किप करें और मेले के दौरान आसपास लगने वाले आश्रम या टेंट का इंतजाम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये किफायती और सुरक्षित होगा। लेकिन इसकी बुकिंग आपको पहले ही करवानी होगी। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकती हैं। इससे आपको मेला देखने और खूबसूरत तस्वीरें खींचने को मिलेंगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.