सील हो चुकी हैं अयोध्या की सीमाएं, स्थानीय निवासियों के लिए बना ये नियम

कल सुबह अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी कल राम मंदिर की नींव रखेंगे। फिलहाल अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कल तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर यहां रोक रहेगी। स्थानीय निवासियों के लिए भी यहां कुछ नियम बनाए गए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में 175 अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। यहां भूमि पूजन में 9 पत्थर रखे जाएंगे। इनका पूजन पीएम मोदी करेंगे। ये सभी नौ शिलाएं 1989-90 के दौरान हुए राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी हैं। 9 शिलाओं में से एक शिला को गर्भगृह में रखा जाएगा, बाकी 8 अन्य स्थानों पर। 9 शिलाओं का इस्तेमाल नक्शा पास होने के बाद मंदिर निर्माण के वक्त किया जाएगा।
इस दौरान अयोध्या वालों को घर से बाहर निकलते वक्त अपनी आईडी साथ रखनी होगी। कहीं भी इसकी चेकिंग हो सकती है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कल कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी। सभी निमंत्रण प्राप्त लोगों को सुबह 10:30 बजे तक आना अनिवार्य है। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी अतिथियों को प्रधानमंत्री के आगमन के दो घंटे पहले तक पहुंचना होगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनको कार्ड मिल जाएगा। इस कार्ड के आधार पर कोई दूसरा व्यक्ति उनकी जगह नहीं आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोई वाहन पास जारी नहीं किया गया है। वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूर ही रखा जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
