रामलला के दरबार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई योजना पर काम चल रहा है। इसके तहत आरामदायक दर्शन के पास धारकों को पाँच कतारों में दर्शन कराये जाएंगे। अभी तक पास धारकों के लिए एक ही कतार थी।
राम मंदिर के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र के मुताबिक सात कतारों में दर्शन के लिए जो स्टील बेरिकेडिंग की गई है उनमें उनमें से केवल दो ट्रैक से ही सामान्य दर्शन की व्यवस्था रहेगी। बाकी पाँच कतारों से केवल पास धारक ही दर्शन कर सकेंगे। पास के लिए ऑनलाइन बूकिंग भी की जा सकती है। वर्तमान में केवल एक ही ट्रैक से सुगम पास, आरती पास और व्हील चेयर पास धारक ही दर्शन कर रहे है।