BTC Exam: हैलो! प्रति विषय के हिसाब से 10 हजार रुपये दो, पास कराने की गारंटी हमारी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा करने में एसटीएफ (UP STF) सक्रिय है। एसटीएफ को उस मामले में अभी कई अहम साक्ष्य और सुराग हाथ लगे हैं। इसी बीच में एक वायरल ऑडियो (Viral Audio) की भी जांच उससे करने के लिए कहा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने वायरल ऑडियो की जांच के लिए एसटीएफ (UP STF) महानिरीक्षक को पत्र भी लिख दिया है। यूपी एसटीएफ (UP Special Task Force) को जिस वायरल ऑडियो (Viral Audio) की जांच करने के लिए कहा गया है, वह परीक्षा पास कराने के नाम ठेका लेने वाले एक छात्र नेता का है।
बेसिक शिक्षा विभाग में एक नहीं बल्कि कई और हैं 'अनामिका', कई साल से कर रहीं नौकरी
छात्र नेता पीएनएपी (PNP) से एक ही कॉलेज के 60 से 70 बच्चों को पास कराने की बात कह रहा है। यह बच्चे बीटीसी बैच 2017 के बताए जा रहे हैं और आपसी बातचीत में उन्हें पास कराने की बात कहीं जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Eduction Department) के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने विभाग में चल रहे इस तरह के घालमेल की पोल खोलने के लिए जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस मामले जांच के लिए यूपी एसटीएफ (UP Special Task Force) के महानिरीक्षक को पत्र भी लिख दिया है। जिस ऑडियो (Viral Audio) की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) (UP STF) के महानिरीक्षक से कराने के लिए की गई है, वह इसी साल फरवरी का बताया जा रहा है। नियामक प्राधिकारी प्रयागराज सचिव ने भी परीक्षा पास कराने के लिए लेन-देन के वाट्सएप (Whatsapp) पर वायरल ऑडियो (Viral Audio) की जांच के लिए पत्र लिखा है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: रायबरेली के दंपति ने सुपर टेट में पाए 128-128 अंक, अब उठ रहे सवाल

11 मार्च को महानिदेशक ने लिखा था पत्र
परीक्षा में पास कराने के नाम पर वायरल हो रहे ऑडियो की जांच के लिए यूपी एसटीएफ (UP Special Task Force) को पत्र लिख दिया गया है। इससे पहले 11 मार्च को महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने वायरल ऑडियो (Viral Audio) की जांच के लिए लखनऊ के महानगर स्थित राजकीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक को पत्र लिखा गया था। लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इस संबंध में कोई भी जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आ सकीं। लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद विभाग की तरफ से 2 जून को फिर से ऑडियो (Viral Audio) की जांच के संबंध में पत्र लिखा गया और आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट ही नहीं मिली। रिपोर्ट न मिलने की वजह से अब इस मामले की जांच भी एसटीएफ (UP STF) से ही कराने के लिए कहा गया है। आज इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण (PNP) के सचिव ने ऑडियो (Viral Audio) के संबंध में फॉरेंसिंक रिपोर्ट न उपलब्ध होने की वजह से एसटीएफ (UP Special Task Force) से जांच कराने का फैसला लिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के लिए कारगर साबित हो रहा यह पोर्टल, फर्जी टीचरों की खुल रही पोल

छात्र नेता ने मांगे थे दो विषयों में पास कराने के 20 हजार रुपये
बीटीसी बैच 2017 (BTC Batch 2017) के अभ्यर्थियों के पास कराने के नाम पर एक छात्र नेता की डील कुछ अभ्यर्थियों से हुई थी। जिस छात्र नेता से डील हुई थी, वह 69 हजार शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में चयनित अभ्यर्थी है। ऐसा कहा जा रहा है कि सत्ता में ऊंची पहुंच होने के कारण उस छात्र नेता को कटऑफ में लखनऊ जिला भी मिला है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे ऑडियो (Viral Audio) में छात्र नेता एक विषय में पास कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की डील करते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं एक दो अभ्यर्थी नहीं बल्कि 70 से 80 अभ्यर्थियों को पास कराने की बात कह रहा है।
वहीं, जिस व्यक्ति से छात्र नेता की बात हो रही है, 350 से 380 छात्रों को पास कराने की बात कह रहा है, लेकिन छात्र नेता इतने अभ्यर्थियों को पास कराने में असमर्थ बताते हुए महज खास व्यक्तियों को ही पास कराने की बात कह रहा है। ऑडियो (Viral Audio) में बीटीसी (BTC) छात्र नेता इंग्लिश और मैथ्स विषय में अभ्यर्थियों को पास कराने के प्रति छात्र 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। यही नहीं, बीटीसी (BTC) छात्र नेता अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक प्रधिकारी, प्रयागराज (PNP) के अधिकारियों से साठ-गांठ कर BTC के अंतिम सेमेस्टर में पास कराने की पूरी गारंटी भी ले रहा था। वायरल ऑडियो (इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि इंडियावेव नहीं करता) पर आधारित बातचीत के आधार पर अब एसटीएफ एक और गैंग का खुलासा कर सकती है।
बता दें परीक्षा नियामक प्राधिकरण में चल रही इस तरह की धांधली में PNP प्रयागराज की सचिव सुत्ता सिंह को भी पद से हटाया जा चुका है। उस समय भी परीक्षा नियामक प्राधिकरण (PNP) के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी 68500 शिक्षक भर्ती (68500 Assistant Teachers Recruitment) में अंकों का गोलमाल करने के आरोप लगे थे।
अनामिका कांड: अधिकारी मान लेते एसपीडी का आदेश तो न होता विभाग में घोटाला
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
