“अटल युवा महाकुंभ” में शामिल हुए CM Yogi और Rajnath Singh, अटल जी को लेकर कही बड़ी बात

atal-yuva-mahakumbh

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘अटल युवा महाकुंभ’ का भव्य रूप से आयोजन किया गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन में भाग लिया।

इस अवसर पर रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक रूप से पहचाना जाता है। उनके व्यक्तित्व में अद्भुत सादगी और विनोद प्रियता देखने को मिलती थी। उन्होंने कहा कि एक अभिभावक के रूप में उनका विशेष मार्गदर्शन मुझे और देश के अनेक राजनेताओं को प्राप्त हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी ने विकास को लेकर जो सपने देखे थे, उन्हें धरातल पर साकार करने का कार्य आपके सांसद और हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। लखनऊ में जो विकास कार्य चल रहे हैं, वे वास्तव में प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा, अटल महाकुंभ के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.