एंटी स्क्वायड योजना का होगा विस्तार, शराब के ठेके पर भी करेगी निगरानी

योगी सरकार की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाई गई एंटी स्क्वायड योजना का विस्तार होने जा रह है। पहले ये योजना सिर्फ मनचलों से निपटने के लिए थी लेकिन अब ये शराब के ठेके के बाहर लगने वाली भीड़ पर भी नजर रखेगी। इसे नए सिरे से दोबारा लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
एंटी स्क्वायड को विस्तार देने के लिए डीजीपी मुख्यालय एक योजना बना रहा है। इसके तहत गाँवों में मनचलों को चिह्नित करने के अलावा अब शराब ठेकों के आसपास लगने वाले जमावड़ों पर भी टीम निगरानी रखेगी। इसके बाबत डीजीपी जल्द निर्देश जारी करेंगे।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था और थाने स्तर पर एंटी रोमियो दल का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद अलग-अलग समय में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई। इस स्क्वायड को महिला पावर लाइन 1090 में प्रशिक्षण भी दिलाया गया। डीजीपी मुख्यालय का दावा है कि पिछले एक वर्ष में 12.5 लाख व्यक्तियों को सचेत किया जा चुका है। 2,068 एफआईआर दर्ज कर 3,540 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। इस दौरान पूरे प्रदेश में लगभग 10 लाख स्थानों पर 27.6 लाख लोगों को चेक किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
