चुनाव प्रचार के लिए यूपी के चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के महारथी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब मुश्किल से दस दिन तक का समय बचा है। यूपी में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होने वाला है। इतने कम समय और कोविड प्रोटोकॉल्स के बीच अपने जीत का आगाज करने के लिए बीजेपी एक बार फिर रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतरती नज़र आने वाली है। चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष आज घर-घर पहुंचेंगे।
प्रदेश के मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित ने बताया कि ‘’केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रवास पर मथुरा में रहेंगे, जहां कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।‘’
उन्होंने बताया, "शाह आज वृन्दावन पहुंचेंगे। वहां, श्री बाके बिहारी जी मंदिर, वृन्दावन में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात श्रीजी बाबा विद्या मंदिर, गोवर्धन रोड़, मथुरा में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके बाद गोवर्धन विधानसभा के ग्राम सतोहा और दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। साथ ही प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद भी करेंगें। इसके बाद जिले के विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें।"
उन्होंने बताया कि ‘’देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके वह एबीएस गार्डन, हापुड़ रोड, मोदीनगर में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। और फिर वह घर-घर जनसम्पर्क करेंगे।‘’
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर पहुंचेंगे। यहां के काकरान वाटिका व कान्हा हाल के नजीमाबाद में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके पश्चात धामपुर में मतदाताओं के साथ घर-घर जनसम्पर्क करेंगे।
मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि ‘’भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मेरठ के प्रवास पर रहेंगे। वह किठौर और मेरठ शहर मतदाताओं के साथ संवाद तथा घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हापुड़ के प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री धौलाना विधानसभा में मतदाताओं के साथ संवाद तथा घर-घर जनसम्पर्क करेंगे।‘’
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शाहजहां पुर पहुंचने वाले थे पर अब वह कल यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
