औरैया में गरजे अमित शाह कहा, अखिलेश सरकार में यहां बनते थे छर्रे और कट्टे

उत्तर प्रदेश के औरैया जिलें में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ‘’दो चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं। दोनों चरण के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है। भाजपा तेजी के साथ 300 सीटों की ओर बढ़ रही है। जनता ने सपा को नकार दिया है‘’
अमित शाह विपक्ष पार्टियों पर हमलावर रहें कहा ‘’ सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा। 70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया लेकिन गरीब के घर में शौचालय तक नहीं था। जब जनता ने भाजपा सरकार बनाई मोदी जी ने यूपी की 1.67 लाख माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन देने का काम किया। प्रदेश के 2.61 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया।‘’
गृहमंत्री अमित शाह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’ जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार थी तब यहां कट्टे और छर्रे बनते थे।अब भाजपा की सरकार है, उत्तर प्रदेश में गोली की जगह गोले बनने लगे हैं जो पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की है। औरैया में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाने की शुरुआत भाजपा ने की। औरैया से दिबियापुर रोडवेज बस सेवा के लिए बस स्टेशन बनाने की शुरुआत भाजपा ने की है।‘’
उन्होंने कहा कि ‘’मैं उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आया हूं कि अखिलेश बाबू के शासन में बिजली कभी 24 घंटे आती थी क्या? अब भाजपा के शासन में शहरों में 24 घंटे और गांव में 22 घंटे बिजली पहुंच रही है।2022 का ये चुनाव मोदी जी के हाथ मजबूत करने का चुनाव है। योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है।‘’
बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
