अखिलेश यादव ने यूपी सीएम आवास के नीचे शिवलिंग होने का दावा किया, खुदाई की मांग की

akhilesh-yogi

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के नीचे भी शिवलिंग हो सकता है और इसकी खुदाई होनी चाहिए। यह टिप्पणी उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर प्राचीन मंदिरों के होने के दावों के बाद खुदाई को लेकर पूछे गए सवाल पर की।

खुदाई को लेकर तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे याद है कि सीएम आवास के नीचे भी शिवलिंग है… वहां भी खुदाई होनी चाहिए।” उनका यह बयान संभल और अन्य स्थानों पर हो रही खुदाई को लेकर व्यंग्यात्मक था।

महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल

अखिलेश यादव ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले Prayagraj Maha Kumbh की तैयारियों पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “कई महत्वपूर्ण कार्य अभी भी अधूरे हैं, जबकि सरकार आयोजन के निमंत्रण पत्र बांटने में व्यस्त है।”

कुंभ पर सियासत

यूपी के एक मंत्री द्वारा अखिलेश यादव को Kumbh में संगम स्नान की सलाह देने पर उन्होंने पलटवार किया। अखिलेश ने कहा, “मैं पहले भी कुंभ में शामिल हो चुका हूं। किसी को निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती, लोग वहां खुद ही जाते हैं। सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।”

EVM के खिलाफ बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने देश में मतदान के लिए EVM की जगह बैलेट पेपर के उपयोग की मांग की। उन्होंने कहा, “जर्मनी जैसे देशों में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होती है। वहां की सुप्रीम कोर्ट ने भी बैलेट पेपर के पक्ष में फैसला दिया है।”

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.