आगरा से वाराणसी के लिए पहली प्रीमियम ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आगरा वाराणसी वंदे मातरम भरत ट्रेन के स्वागत के लिए सेंट्रल स्टेशन पर तैयारी की गई है। सोमवार की शाम 6.50 बजे ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुचेगी और यहा करीब 20 मिनट रुकेगी। प्रयागराज मुख्यहालय के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवी ने बताया की ट्रेन संख्या 02176 आगरा से वाराणसी वंदे भरत पहले दिन बिना किसी कार्यक्रम के चलेगी।
उदघाटन के समय ये ट्रेन शाम 4.15 बजे आगरा से चलकर टूंडला स्टेशन पर शाम 5.5 बजे, इटावा 6.5 बजे और कानपुर सेंट्रल पर 6.50 बजे पहुचेगी। उसी दिन वाराणसी रात 11.55 बजे पहुचेगी इसके साथ ही 20 कोच की वंदे भारत का संचालन भी वाराणसी और दिल्ली के बीच होगा। इसका भी शुभारंभ किया जा रहा है। पहले ये ट्रेन 16 कोच की थी, चार कोच बढ़ाए जा रहे हैं।