सीएम योगी के ऐलान के बाद मानसरोवर जाने वालों की भरमार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी देने के ऐलान के बाद से यूपी में मानसरोवर की यात्रा को जाने वाले भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक 8 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए देश भर से अभी तक कुल 4,442 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें सबसे अधिक 800 यात्री उत्तर प्रदेश के हैं।
सीएम योगी ने गोरखपुर में किया था ऐलान
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पहली बार अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाषण में एक 'खुशखबरी' का ऐलान करते हुए कहा था कि यूपी सरकार कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
योगी ने कहा कि यूपी का कोई नागरिक यदि कैलाश मानसरोवर जाना चाहता है और उसके लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम है तो यूपी सरकार उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
