फिटनेस चैलेंज के बाद, डीजीपी ने दिया रोड सेफ्टी चैलेंज

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज तेजी से चल रहा है। खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर के फिटनेस चैलेंज के बाद कई खिलाड़ियों समेत बड़ी बड़ी हस्तियों ने इसे स्वीकारा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश वासियों के सामने रोड सेफ्टी चैलेंज पेश किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस चैलेंज में शामिल होने की अपील की है व ट्विीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें सीट बेल्ट और हेल्मेट न लगाने के अलग-अलग बहाने बताए जा रहे हैं।
डीजीपी ने अपील की है कि रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के वीडियो या सेल्फी यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल और हैशटैग रोड सेफ्टी चैलेंज पर साझा करें और उसे स्वीकारने के लिए कम से कम पांच लोगों को टैग भी करें।शाम चार बजे डीजीपी की ओर से पोस्ट किए गए इस ट्वीट को 10 हजार लोग देख चुके थे और बड़ी संख्या में लोग इस चुनौती को स्वीकारने की बात भी कह रहे थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
