डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में फार्मेसी का नया सत्र जनवरी में ही शुरू हो पाएगा। शासन व विश्वविद्यालय प्रशासन की तमाम कवायद को फार्मेसी काउन्सलिंग ऑफ इंडिया से झटका लगता दिख रहा है। पीसीआई की ओर से नए सत्र में नवंबर तक नए कॉलेजों को संबद्धता दी जाएगी। ऐसे में नए सत्र की पढ़ाई जनवरी से ही शुरू हो पाएगी।
विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के राजकीय व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर अब तक दो चरणों की प्रवेश काउन्सलिंग कराई जा चुकी है। जब की पठन-पाठन सितंबर में शुरू करने की तैयारी है। वहीं फार्मेसी कॉलेजों की संबद्धता व प्रवेश प्रक्रिया में काफी देर होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार पीसीआई कॉलेजों को संबद्धता नवंबर तक देगा।
इसके बाद कम से कम 15 दिन विश्वविद्यालय को अपने यहां संबद्धता प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा। ऐसे में दिसंबर में इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए फिर से प्रवेश काउन्सलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जनवरी में ही पठन-पाठन शुरू किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार 100 से अधिक नए कॉलेज फार्मेसी की संबद्धता की लाइन में हैं। समय से संबद्धता प्रक्रिया पूरी होने पर ही इन कॉलेजों पर निर्णय हो पाएगा। वहीं यहां के विद्यार्थियों के अन्य प्रदेश या प्राइवेट विश्वविद्यालय में भी जाने की संभावना है। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय को सत्र नियमित करने में इस बार झटका लगेगा। कुलपति प्रो जेपी पांडे ने कहा की हमने पीसीआई से पत्राचार भी किया था लेकिन कोई खास राहत नहीं मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ अन्य रास्ते भी तलाश रहा है। ताकि पहले से प्रवेशित छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित न हो।