भारतीय रेलवे ने धार्मिक पर्यटन के लिए शुरू किया 'आस्था सर्किट'

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को तोहफा देते हुए धार्मिक पर्यटनों के लिए आगामी 17 फरवरी से एक ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन गुवाहाटी से शुरू होगी और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के धर्मस्थलों को कवर करेगी। आस्था सर्किट पर्यटक ट्रेन नाम की इस ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे व इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन संयुक्त रूप से करेंगे।
ये होगा रूट
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'यह ट्रेन सस्ती दरों पर पर्यटकों को देश के पूर्वी भागों में स्थित कई प्रमुख तीर्थस्थानों पर ले जाएगी।' ट्रेन पश्चिम बंगाल में गंगासागर और राज्य की राजधानी कोलकाता में कालीघाट, श्री स्वामी नारायण मंदिर और बिड़ला मंदिर को कवर करेगी, जबकि ओडिशा में पुरी जिले के कोर्णाक मंदिर और प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर को कवर करेगी। ट्रेन गुवाहाटी से चलेगी और छह रातों व सात दिनों में वापस लौट आएगी। एक व्यक्ति के लिए एक फेरे का किराया 6161 रुपये होंगे।
पूर्वोत्तर भारत को मिलेगा फायदा
भारतीय रेलवे अक्सर भारतीय धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है लेकिन पूर्वी भागों के लिए काफी समय बाद इस तरह की ट्रेन का ऐलान हुआ है। यात्रियों को इस ट्रेन के जरिए पूर्वी भागों के मुख्य धार्मिक स्थल एक बार में देखे जाने की सुविधा मिलेगी और इन सुविधाओं के लिहाज से इस ट्रेन का किराया कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
