यूपी में आप पार्टी ने जारी की प्रत्याशीयों की तीसरी लिस्ट

दिल्ली की सरकार यानी की आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक पूर्व आईएएस, दो पीएचडी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हैं।
वहीं, हाल ही में पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। पहली लिस्ट में 150 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।
संजय सिंह ने बताया कि ‘’पहली लिस्ट के आप उम्मीदवारों में 8 एमबीए, 38 पोस्ट ग्रेज्युएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा किये उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसी कड़ी में अलग-अलग समुदायों को बराबरी की हिस्सेदारी दी गई है। 55 उम्मीदवार ओबीसी के, अनुसूचित जाति के 31, 14 उम्मीदवार मुस्लिम, 6 कायस्थ, 7 व्यापारी, 36 ब्राहमणों को मैदान में उतारा गया है। वहीं, पहली लिस्ट की तरह इन उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग की सीटों पर अनुसूचित जाति व जनजाति को मौका दिया गया है। पहली लिस्ट की तरह आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में घोषित उम्मीदवार एलएलबी, एमबीए और पोस्टग्रेजुएट किए हुए हैं।‘’
आपको बता दें पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए संजय सिंह ने ट्वीट किया कर कहा था ‘’चुनाव के लिये @ArvindKejriwal जी और केंद्रीय नेतृत्व ने 20 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। इन साथियों से अपील है मुद्दों की राजनीति का झण्डा गाँव-गाँव तक पहुँचायें। चुनाव में सफलता के लिये ढेर सारी शुभकामनाएँ।‘
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
