लखनऊ में लगने वाला है ‘आम महोत्सव’, सैकड़ों वेरायटी मिलेगी एक छत के नीचे

Last updated:
आम महोत्सव

अगर आप आम खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ में 12 से 14 जुलाई तक आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से आम यहां पर लाए जाएंगे। यहां पर लोगों को हर तरह के आम खाने को मिलेंगे। साथ ही अपने पसंदीदा आम की खरीदारी भी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी ने तथाकथित चैनल से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम महोत्सव की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है और यह 14 जुलाई तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।

डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी के मुताबिक, यह महोत्सव शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में होगा। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। सभी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं और सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो गईं हैं। वहीं किसानों और अतिथियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए जल निगम को निर्देश दिए हैं।

साफ-सफाई और जगह-जगह पर डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टालों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के सैंपलों की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें इस आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों के भी आमों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। कुल 700 से भी ज्यादा आमों की प्रजातियां प्रदर्शनी में शामिल होंगी। लखनऊ के इस आम महोत्सव में आप एक ही छत के नीचे बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, दक्षिणी क्षेत्र और महाराष्ट्र सहित अलग-अलग प्रदेशों के आमों का स्वाद चख सकते हैं।

इन आमों का होगा जलवा

इस आम महोत्सव में चौसा, दशहरी, तोतापरी, हापुस, सिंधूरा, बैगनपल्ली, मलगोवा, रत्नागिरी और हिमसागर समेत 700 से अधिक प्रजातियों के नमूने शामिल किए जाएंगे। वहीं, इन आमों में दशहरी आम मिलने की उम्मीद कम है। यही नहीं थाईलैंड के 15 से अधिक वैरायटी वाले आम भी इस महोत्सव में उपलब्ध हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.