1 जुलाई से बदल गए हैं ये नियम, इन जगहों पर काम आएगा आधार

पूरे देश में एक जुलाई एक टैक्स सिस्टम (जीएसटी) लागू होने के साथ ही कई और भी चीजें बदल गईं हैं। जीएसटी का असर आपकी जेब पर पड़ेगा, वहीं दूसरे बदलाव आपके रोजमर्रा के जीवन में देखने को मिलेंगे। जानिए क्या-क्या बदल रहा है 1 जुलाई ...
आधार बना जीवन का 'आधार'
1- इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए। यह तभी होगा जब पैन आधार से लिंक होगा।
2- पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा, नहीं तो ऑपरेट नहीं होगा।
3- पासपोर्ट
4- पैन कार्ड
5- फ्री एलपीजी कनेक्शन
6- राशन से सामान लेने के लिए
7- अटल पेंशन स्कीम, आशा स्कीम जैसी योजनाओं के लिए
8- दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए योजनाओं का फायदा लेने के लिए
9- स्टूडेंट्स को मिलने वाली केंद्रीय स्कॉलरशिप के लिए
10- सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील के लिए
11 - विदेश यात्रा करने वालों को एयरपोर्ट पर डिपार्चर कार्ड भरने से मुक्ति मिलेगी।
12- रेलवे यात्री आईडी प्रूफ के रूप में डाउनलोड किए गए आधार का प्रिंट दिखा सकेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
