योगी कैबिनेट अपडेट: डिप्टी सीएम के नाम पर लगी मुहर, दिनेश शर्मा नहीं होंगे कैबिनेट का हिस्सा

विधानसभा चुनाव जीत कर उत्तर प्रदेश में एक बार भाजपा सरकार की वापसी हो रही है। राज्य में सिर्फ राजनैतिक पार्टी ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की भी वापसी हो रही है। इस बीच सबके मन में ये जानने की उत्सुकता है कि मंत्रिमंडल में कितने लोगों की वापसी होने वाली है। सबसे ज्यादा चर्चाएं डिप्टी सीएम पद को लेकर ही रही हैं। सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम के लिए नामों पर मुहर लगा दी गई है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी योगी मंत्रीमंडल में 2 डिप्टी सीएम होंगे।
ब्रजेश पाठक होंगे योगी कैबिनेट में दूसरे डिप्टी सीएम
भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम बनेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश पाठक, राज्य में दूसरे डिप्टी सीएम होंगे। 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक, राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। वहीं, ये बताया जा रहा है कि ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम का जिम्मा देने के बाद दिनेश शर्मा को कैबिनेट में जिम्मा नहीं मिलेगा। जानकारों का मानना है कि बीजेपी ने ब्राह्मण समाज की दमदार छवि खोज रही थी। इसलिए बीजेपी ने ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम चुनने का फैसला लिया बता दें कि बसपा से बीजेपी में आए ब्रजेश पाठक पार्टी में ब्राह्मण चेहरा बने। 1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक साल 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं।
केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि ब्रजेश पाठक के अलावा, केशव प्रसाद मौर्य राज्य के डिप्टी सीएम बनेंगे। विधानसभा चुनाव में कौशांबी स्थित सिराथू से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी का ओबीसी चेहरा हैं। पार्टी का मानना है कि केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी के बड़े नेता के रूप में उभर कर आए हैं। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य, यूपी में बीजेपी के पहले कार्यकाल की सरकार में भी डिप्टी सीएम थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
