उत्तर प्रदेश में अब तक नौ करोड़ से अधिक हुई कोरोना की सैंपलिंग

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में कोरोना केसों को कम करने के लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब नौ करोड़ से अधिक सैंपलिंग की जा चुकी है। सरकार की तरफ से कोरोना जांच के साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ''प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,78,831 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 552 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,32,87,064 सैम्पल की जांच की गयी हैं''। उन्होंने बताया कि ''पिछले 24 घंटे में 37 तथा अब तक कुल 16,87,896 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1725 एक्टिव मामले हैं''।
पटना NMCH में दिखा कोरोना का कहर, 87 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित
उन्होंने बताया कि ''कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 7,05,519 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,83,34,200 तथा दूसरी डोज 7,38,76,299 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 20,22,10,499 डोज दी जा चुकी है''।
उन्होंने बताया कि ''कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें''।
अलर्ट: आपके मोबाईल फोन में जल्द ही बंद होने जा रहा है व्हाट्सएप
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
