सीएम योगी का वार कहा- कोरोना कालखंड में कांग्रेस, सपा-बसपा घरों में रहकर, ट्विटर पर कर रहे थें दुष्प्रचार

आज सीएम योगी गाजियाबाद में चुनावी दौरे पर निकले हैं। इस दौरान जहां बीजेपी सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए प्रयासों को गिनवाएं वहीं विपक्ष पर वार करते नज़र आए हैं। सीएम योगी ने कहा ‘’जब विपक्ष के नेता घरों में रहकर, ट्विटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे, तब मोदी जी देश की एक-एक लैब में जा-जाकर वैक्सीन बनाने के लिए, आमजन का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे थे।‘’
उन्होंने कहा ‘’ कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है। भारत के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, पूरा देश कोरोना प्रबंधन का जो कार्य कर रहा है, वह दुनिया के लिए एक नजीर बना है।‘’
सीएम ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा ‘’ आपने देखा होगा, कोरोना कालखंड में कांग्रेस गायब थी। सपा-बसपा मैदान से गायब थी। उस वक्त या तो केंद्र सरकार कार्य कर रही थी या प्रदेश सरकार कार्य कर रही थी। लोगों को फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन, फ्री में राशन देने का दायित्व हमने उठाया और हर व्यक्ति के साथ खड़े रहे और जो व्यक्ति संकट का साथी नहीं बन सका तो अब कैसे आप उन्हें चुनाव का साथी चुनेंगे।‘’
विकास की नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ें
सीएम ने कहा ‘’पहले हर तीसरे दिन एक दंगा होता था। आज अपराधियों की हिम्मत नहीं कि किसी संभ्रांत नागरिक की जमीन पर कब्जा कर, अगर करेगा तो बुलडोजर चलेगा। आज 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। वृद्ध, विधवाओं को 1 हज़ार रुपये की पेंशन दी जा रही है। योगी सरकार ने 43 लाख लोगों को आवास दिया। शौचालय दिया। पिछली सरकार में कांवड़ यात्रा रोकी जाती थी, हमने यात्रा को सुरक्षा दी और फूल बरसाए। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दिया। फिल्मसिटी अब मुम्बई नहीं गौतमबुद्ध नगर जाना जाएगा। न्यू पेंशन स्कीम के तहत लाभ मिल रहा है या नहीं?''
''हिस्टीशीटर थाने का संचालन न कर सकें, तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कोई स्थान न हो, माफियाओं को सत्ता का संरक्षण न प्राप्त हो, बहन-बेटियों के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके, हम हर घर नल योजना ला रहे हैं जिससे पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। विकास की नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ सके, इसके लिए आप सबसे अपील है कि भाजपा के सभी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने में आप अपना योगदान दें।''
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
