'स्मार्ट वॉच' से लखनऊ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों-अफसरों की निगरानी
सरकारी कर्मचारियों पर निगरानी रखने के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक नायाब तरीका निकाला है। लखनऊ नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों से लेकर आला अधिकारियों पर निगरानी रखने के लिए 'स्मार्ट टैकिंग वॉच' का सहारा ले रही है। 'स्मार्ट टैकिंग वॉच' से लखनऊ नगर निगम के 110 वॉर्डों में तैनात करीब 6000 सफाई कर्मचारियों पर नजर रखने की तैयारी की जा चुकी है। शुरुआती चरण में छह हजार घड़ियों का ऑर्डर किया जा चुका है।
अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल छह हजार घड़ियां मंगाई गई हैं, लेकिन जरूरत के मुताबकि इसे बढ़ाया भी जा सकता है। सभी घड़ियां बांटने के साथ ही निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। जहां से ट्रैकिंग आदि का कार्य होगा। दिसंबर के अंत तक सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। एक जनवरी से निगम कर्मियों को ट्रैकिंग वॉच दे दी जाएगी।
ट्रैकिंग वॉच में आपातकालीन स्थिति का भी रखा गया ध्यान
स्मार्ट टैकिंग वॉच पहने हुआ कर्मचारी के सामने अगर कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो वह घड़ी में लगे पैनिक बटन का यूज कर सकता है। पैनिक बटन को दबाते ही एक साथ 10 नंबरों पर वह कनेक्ट होने के साथ-साथ एक साथ बात भी कर सकता है। 10 नंबरों की सूची में नगर आयुक्त से लेकर अपर नगर आयुक्त, जोनल अफसर और पर्यावरण अभियंता के नंबर शामिल होंगे।
स्मार्ट वॉच को कराना होगा रिचार्ज
स्मार्ट टैकिंग वॉच नगर निगम को मुफ्त मिल रही है। अगर कोई घड़ी टूटती या गायब होती है तो उसके एवज में नगर निगम को छह हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। अपर नगर आयुक्त अमित कुमार के मुताबिक हर घड़ी में लगे सिम को रिचार्ज कराने के लिए 259 रुपये का पैकेज लिया गया गया है।
ऐसे रखी जाएगी निगरानी
- कर्मचारी को घड़ी पहनाने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ऐसा होते ही उसकी फोटो व अन्य डीटेल डेटा बैंक में आ जाएगी।
- घड़ी के पिछले हिस्से में सेंसर होगा। उतरते ही पता चल जाएगा कि घड़ी शरीर से अलग कर दी गई है।
- कर्मचारी जैसे ही अपने वॅार्ड के दायरे में आएगा, वैसे ही कंट्रोल रूम में उसकी लोकेशन हरे रंग से दिखने लगेगी। दायरे से बाहर जाते ही यह रंग लाल हो जाएगा।
- काम पर आते ही घड़ी से अपनी सेल्फी लेकर भेजनी होगी।
- अधिकारी इन कर्मचारियों से विडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
- घड़ी के जरिए कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे यह भी पता चल जाएगा कि कर्मचारी काम कर रहा है या नहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
