यूपी के सरकारी स्कूलों में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी

सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई व सुविधा देने के लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाएं व प्रयास करती दिखती है। इन सबके चलते ही अब बदलाव दिखने लगा है। कई सारे ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जो अच्छा कर रहे हैं। वहां के बच्चों की उपस्थिति व रिजल्ट भी देखने में अच्छा मिलता है। स्कूलों की व्यवस्था को और कड़ी बनाने के लिए सरकार अब प्राइमरी और जूनियर स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों पर नजर रखने जा रही है।
अब बच्चों व शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल ऐप के जरिए होगी। किस दिन कौन सा बच्चा या शिक्षक नहीं आए, इसकी सूचना तुरंत मोबाइल ऐप के माध्यम से बीएसए को ई-मेल पर भेजी जाएगी। ट्रायल बेस पर इसकी शुरुआत ग्रामीण और नगर क्षेत्र के 10-10 स्कूलों से होगी। स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है। इस नई प्रक्रिया से बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को मिलेगी अब तुरंत मदद, 1090 ने शुरू किया मोबाइल ऐप
लखनऊ में लगभग 1839 प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल चल रहे हैं जहां लाखों बच्चे पढ़ते हैं। मोबाइल ऐप में बच्चों का नाम, क्लास, मोबाइल नंबर के अलावा शिक्षकों का डेटा अपलोड होगा, जिसके बाद रोजाना उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिए सीधे ई-मेल पर कंपनी भेजेगी। अभी तक कई बार टीचर बिना बताए स्कूल नहीं आते हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी नियमित नहीं रहती है, नई व्यवस्था से इसमें भी सुधार होगा। बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि मोबाइल ऐप से हाजिरी का ट्रायल 25 नंवबर से पांच दिसंबर तक चलेगा। नतीजे आने के बाद इसे अन्य स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 21 लाख दीपों से जगमग होगी काशी, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
