उत्तर प्रदेश में खुलेंगे आठ नए मेडिकल कॉलेज

विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि गोरखपुर में नेशनल वायरोलॉजी सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसमें बीमारियां फैलाने वाले वायरस व बैक्टीरिया की पहचान हो सकेगी। इसके साथ ही मंत्री ने यूपी में 8 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसके लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया।
श्री नड्डा ने कहा कि टीबी से हम 50 साल से लड़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों से यह निर्णायक जंग में बदल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक पूरी दुनिया को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य तय है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल पहले यानी वर्ष 2025 तक ही भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प ले लिया है। टीबी की जिस बीमारी का पता लगाने में पहले 7-8 महीने लगते थे, वह अब 7-8 दिनों में ही पता चल जा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन लोकसभा क्षेत्रों पर एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाई। इसका सबसे ज्यादा फायदा यूपी को मिला है। यूपी में सबसे ज्यादा 8 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसी तरह गोरखपुर में नेशनल वायरोलॉजी सेंटर खोला जाएगा, जिससे एई व जेई की रोकथाम में मदद मिलेगी।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि यूपी प्रधानमंत्री के संकल्पों को पूरा करने में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने यूपी को 8 नए मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर को रिसर्च सेंटर देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री व प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जागरुकता के अभाव में बीमारी असाध्य हो जाती है। टीबी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। टीबी के उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार की योजना हर हाल में सफल होगी। टीबी के मरीज को कुपोषण से बचाने के लिए प्रतिमाह 500 रुपये सीधे खाते में देने की योजना बहुत उपयोगी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
