50 फीसदी बन चुका है राम मंदिर, जानें कब कर सकेंगे दर्शन

मकर संक्रांति के अवसर पर गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना के बाद जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर भूकंप प्रतिरोधी है और इतना मजबूत होगा कि अगले 1,000 से अधिक वर्षों तक ऐसा ही रहेगा।
मंदिर का निर्माण 1,800 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। राय ने कहा कि निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 392 खंभों और 12 दरवाजों वाले इस मंदिर का निर्माण बिना लोहे की छड़ों के किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्थरों को जोड़ने के लिए लोहे की जगह तांबे के चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मंदिर के गर्भगृह में 160 स्तंभ होंगे जिसमें से 82 स्तंभ पहली मंजिल में होंगे। यहां सागौन की लकड़ी से बने 12 प्रवेश द्वार होंगे, एक राजसी मुख्य प्रवेश द्वार, 'सिंह द्वार', पहली मंजिल पर होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर, मंदिर के खुलने के बाद पांच किमी-क्षेत्र पर फुटफॉल के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक अध्ययन किया जा रहा है।
2.7 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान से लाए गए ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। परियोजना प्रबंधक जगदीश अपाले ने कहा कि गर्भगृह का निर्माण इस तरह किया गया है कि राम नवमी पर सूर्य की किरणें राम लला की प्रतिमा पर पड़े।
मास्टर प्लान के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के बाद जो जगह बची है उसमें रामायण काल के संतों के मंदिर बनाए जाएंगे। योजना के तहत राम मंदिर के आसपास 70 एकड़ क्षेत्र में ऋषि वाल्मीकि, आचार्य वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, अगस्त्य ऋषि, निषाद राज, जटायु और माता साबरी को समर्पित मंदिर भी बनाए जाएंगे। शेष स्थान में यज्ञ मंडप, अनुष्ठान मंडप, संत निवास, संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र और पुस्तकालय जैसी तीर्थ सुविधाओं का निर्माण प्रस्ताव के अनुसार किया जाएगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, लार्सन एंड टुब्रो को निर्माण कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स परियोजना के प्रबंधन सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। 23 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव मनाने के लिए अयोध्या की अपनी यात्रा के दौरान मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। राम मंदिर के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आपडे ने मोदी को चल रहे निर्माण कार्य से अवगत कराया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
