लखनऊ को मिली 4000 करोड़ रुपये की सौगात, रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को लाखनऊ 4,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं शुरू कीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और गोमती नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के मौके पर अब तक यह सबसे बड़ा तोहफा है। दूसरी ओर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह लखनऊ की जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके अलावा गोयल ने यूपी के रेल प्रॉजेक्टों को समय से पूरा करने में बजट की कमी न होने देने का भरोसा भी दिया।
गोमती नगर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 1910 करोड़ रुपये और चारबाग लखनऊ के आधुनिकीकरण के लिए 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही मल्हौर स्टेशन पर सड़क ओवरब्रिज के निर्माण और आलमनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए कामों का शिलान्यास किया गया। इसी के साथ कई कामों का लोकार्पण भी किया गया। लखनऊ चारबाग स्टेशन के प्रथम श्रेणी उपरिगामी पुल से प्लेटफार्म संख्या 4/5 के लिए दो एस्केलेटर और एक लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2/3 और 4/5 पर तीन लिफ्ट, लखनऊ जंक्शन ओवरब्रिज पुल और दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक, उतरेटिया स्टेशन पर उपरिगामी पुल का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा अमौसी, हरौनी व अजगैन स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग और ऐशबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर नए स्टेशन भवन और सर्कुलेटिंग एरिया का लोकार्पण किया गया।
गृहमंत्री ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमतीनगर टर्मिनल को 1910 करोड़ रुपये से विकसित करके वहां विश्व के चुनिंदा स्टेशनों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेट ऑफ टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इसे नए सिरे से डिवलेप किया जाएगा। यहां पहले से घोषित सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा। एनबीसीसी यहां 11-11 मंजिलों के दो बिजनेस कॉम्प्लेक्स बनाकर उन्हें लीज पर देगा। उससे मिलने वाली रकम को स्टेशन के डिवलेपमेंट पर खर्च किया जाएगा।
गोमतीनगर टर्मिनल ऐसा स्टेशन होगा जहां पैसेंजरों को एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेनों के इंतजार के लिए फर्स्ट फ्लोर पर सुविधा दी जाएगी। गोमतीनगर टर्मिनल का डिवेलपमेंट करने वाली पार्टी तीसरी और चौथी मंजिल को मॉल की तरह डिवेलप कर सकेगी। फर्स्ट और सेकंड फ्लोर जहां रेलवे के पास रहेगा वहीं तीसरी और चौथी मंजिल का कमर्शल उपयोग उसे डिवेलप करने वाली पार्टी कर सकेगी। इससे रेलयात्रियों के साथ ही गोमतीनगर और आसपास के इलाके के लोग भी मिनी मॉल से अपने लिए जरूरी खरीदारी कर सकेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चारबाग और गोमती नगर रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण का काम होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव किया। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे में 90 हज़ार पदों पर भर्ती होने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही आरपीएफ में भी 12500 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीयूष गोयल के कार्यकाल में लाइन बिछाने का काम चार गुना तेजी से हुआ है। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी ट्रेनें बिजली से चलने लगेंगी।
ये भी हैं योजनाएं
- 200 वर्ग मीटर में दो ओपन प्लाजा, चार मीटर चौड़ी छह सीढ़ियां 45 मीटर लम्बा पैदल पथ और वर्तमान सब-वे का प्लेटफॉर्म नंबर 11 तक विस्तार 11 नए रैम्पों का निर्माण प्लेटफॉर्म एक से 11 तक कॉन्कोर्स में अत्याधुनिक शेड पैदल पथ, वेटिंग हॉल, पॉलीक्लीनिक, फूड कोर्ट और एटीएम 16 एस्केलेटर, सौर ऊर्जा संचालित ट्यूबलाइटें 20 हजार वर्ग मीटर की कार पार्किंग और दो अंडरग्राउंड सब वे 500 चौपहिया और 150 ऑटो खड़े हो सकेंगे कार पार्किंग में सेकंड एंट्री को नए सिरे से विकसित किया जाएगा दो नए प्लेटफॉर्म बनेंगे पूर्वी क्षेत्र में नया फुट ओवरब्रिज पुल बनाया जाएगा जो 200 मीटर लम्बा और छह मीटर चौड़ा होगासर्कुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों और वाहनों के आवागमन के लिए अलग-अलग रास्ते
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
