यूपी को मिलेगी सस्ती बिजली, 2021 में चालू होंगे 4 नए पाॅवर प्लांट

उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य विद्युत उत्पादन निगम (UPPCL) 2021 तक बिजली उत्पादन क्षमता को 3960 मेगावॉट तक बढ़ाएगा। इससे राज्य में बिजली की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। इस काम को पूरा करने के लिए विद्युत उत्पादन निगम ने तीन पॉवर प्लांटों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और चौथे का भी इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगा।
मिलेगी सस्ती बिजली
जब ये चारो पॉवर प्लांट शुरू हो जाएंगे तो यूपी के उपभोक्ताओं को बिजली कम दामों में मिलेगी। राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांट होने के कारण पावर कॉरपोरेशन को सस्ती बिजली मिलेगी, जिसका असर टैरिफ पर भी दिखेगा। ख़बरों के मुताबिक, इन पावर प्लांटों से मिलने वाली बिजली 5 रुपये प्रति यूनिट से भी कम रहेगी। निजी सेक्टर के पावर प्लांटों से कॉरपोरेशन को 7 रुपये प्रति यूनिट तक की दर पर बिजली खरीदनी पड़ती है।
660 मेगावॉट की होगी एक यूनिट
ऊर्जा विभाग जवाहरपुर और ओबरा-सी में 1320 मेगावॉट के पावर प्लांट लगाएगा। दोनों प्लांट में दो-दो यूनिट होंगी और इनकी क्षमता 660-660 मेगावॉट होगी। इसके अलावा हरदुआगंज में भी 660 मेगावाट की एक यूनिट लगाई जाएगी। इसके अलावा ऊर्जा विभाग ने ओबरा-डी और अनपरा-ई में पावर प्लांट लगाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। जल्द रिपोर्ट शासन को सौंपकर एन्वायरमेंट क्लियरेंस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद इन पावर प्लांटों को अवॉर्ड किया जाएगा। ओबरा-डी और अनपरा-ई में 800 मेगावाट के पावर प्लांट का निर्माण किया जाना है।
कानपुर में भी बनेगा पॉवर प्लांट
कानपुर के पनकी में भी 660 मेगावॉट की एक यूनिट लगाई जाएगी। इस प्लांट का निर्माण कार्य मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा।
करीब 10,000 मेगावॉट हो जाएगी क्षमता
जवाहरपुर, ओबरा-सी, हरदुआगंज और पनकी पावर प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों की उत्पादन क्षमता करीब 10,000 मेगावॉट हो जाएगी। मौजूदा समय में राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों की क्षमता 5,778 मेगावाट है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
