यूपी के एक्सपोर्ट में 30 प्रतिशत का उछाल

दो साल से कोरोना की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश अब इससे उबरने लगा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अब सुधार के साथ ही बढ़त भी होते दिख रही है। उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अगर रुपये के हिसाब से बात करें तो प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 35 हजार करोड़ रुपये का अधिक निर्यात किया है।
इस वृद्धि से प्रदेश से होने वाला कुल निर्यात बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वर्ष 2017 में प्रदेश का कुल निर्यात लगभग 88 हजार करोड़ रुपये का था। इस प्रकार पांच साल में राज्य से निर्यात में लगभग दोगुनी की बढ़ोतरी हुई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जी ने इस उपलब्धि पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर तेजी से अग्रसर है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। उन्होंने इसके लिए राज्य के निवेशकों, उद्यमियों एवं श्रमिकों को भी बधाई देते कहा कि उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां लागू की गयी हैं। उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ संचालित किया जा रहा है। प्रदेश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में राज्य का दूसरा स्थान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य में‘उत्तर प्रदेश निर्यात नीति 2020-25’ लागू की गई है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद को जिला निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सभी जनपदों में जिला निर्यात योजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से निर्यातकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
