यूपी के हर थाने में कोतवाल के साथ तैनात होंगे दो डिप्टी कोतवाल

उत्तर प्रदेश के सभी थानों में अब एक कोतवाल के साथ दो डिप्टी कोतवाल नजर आएंगे। स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए जल्द ही ये व्यवस्था लागू की जाएगी। थानों में काम के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए यूपी पुलिस ने ये निर्णय लिया है कि अब कोतवाल के अलावा दो एडिशनल एसएचओ की भी तैनाती की जाए।
एडिशनल एसएचओ की तैनाती समय से हो सके इसलिए डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी टेक्निकल की अध्यक्षता में छ: सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है। यह कमेटी 15 दिनों के अंदर थानों में एडिशनल एसएचओ की तैनाती को लेकर रिपोर्ट पेश करेगी।
थानों की व्यवस्था व पुलिसकर्मियों का काम कम करने के लिए गुरुवार को डीजीपी ओपी सिंह ने ये फैसला लिया। उन्होंने निर्णय लेने के बाद ही कमेटी बना दी ताकि समय के अंदर कार्य पूरा किया जा सके। बड़े-बड़े शहरों में काम का दबाव अधिक होने के कारण समय से कोई भी कार्य पूरा नहीं हो पाता है। इसी को देखते सरकार ने ये निर्णय लिया है। अब नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में, जहां पुलिस पर काम का दबाव अधिक है, वहां थानों में कोतवाल के साथ ही दो एसएचओ भी तैनात किए जाएंगे।
दोनों ही एसएचओ के पद एडिशनल एसएचओ क्राइम और एडिशनल एसएचओ कानून व्यवस्था के रूप में होंगे। इनकी तैनाती के लिए प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने करीब 2,197 पुलिसकर्मियों को चुना जाएगा। सरकार का माना है कि दो एडिशनल एसएचओ की तैनाती होने के साथ ही अपराध पर लगाम लगेगी और कार्य का दबाव भी कम होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
