लखनऊ। प्रदेश सरकार ने हरदुआगंज 1×660 मेगावाट थर्मल परियोजना की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 162.0858 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शासन ने इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत धनराशि की आवश्यकता होने पर माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक प्रति किश्त 40.521450 करोड़ रुपये की दर से चार समान मासिक किश्तों में भुगतान किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का व्यय उसी मद में किया जायेगा, जिस परियोजना की स्थापना के लिए स्वीकृत की गयी है। साथ ही स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष समय-समय पर व्यय की गयी धनराशि का विवरण भी शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। शासन द्वारा निर्धारित शर्तों का अनुपालन निदेशक (वित्त) उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।