प्रवासी भारतीयों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भेजा स्नेहिल निमंत्रण

सुषमा स्वराज की पहचान वैसे तो एक बेहतरीन वक्ता और कुशल राजनेता के रूप में है ही, लेकिन जब से उन्होंने मोदी सरकार में विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाला है वो ज्यादा चर्चाओं में रहने लगीं। उनका मृदुभाषी व्यक्तित्व और सहयोगपूर्ण रवैया हमेशा सुर्खियों में रहा। चाहें वो विदेशों में फंसे भारतीयों का मामला हो या किसी की व्यक्तिगत समस्यया का समाधान हो, सुषमा ने पल भर में उसे सुलझा दिया।
आपको बता दें अगले साल कर्नाटक के बंगलुरु में 14वां प्रवासी भारतीय सम्मलेन होने जा रहा है। इसका आयोजन 7-9 जनवरी तक होगा। इसी संदर्भ में विदेश मंत्री ने प्रवासी भारतीयों के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर उन्हें आमंत्रित किया है। इस वीडियो में सुषमा स्वराज का निमंत्रण देने का तरीका बेहतरीन है, आमतौर पर किसी राजनेता से आज के समय में इस तरह की भाषा और आम जनता के प्रति लगाव कम ही देखने को मिलता है।
आप भी देखिए
14वां ‘प्रवासी भारतीय दिवस’
यह सम्मेलन 7-9 जनवरी, 2017 के मध्य बंगलुरु में किया जायेगा। इस बार इस सम्मेलन की थीम-‘प्रवासी भारतीय-संबंधों के नये आयाम’(Redefining Engagement With the Indian Diaspora) होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने इस सम्मेलन को 2 वर्षों के अंतराल पर आयोजित किये जाने की घोषणा की थी।इससे पूर्व 13वां ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन वर्ष 2014 में गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
