इस अनोखे डाक टिकट की खुशबू आपको कर देगी 'तरोताजा'

अभी तक आपने बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम पर डाक टिकट जारी होते हुए देखें होंगे। लेकिन अबकी बार डाक टिकटों का संग्रह करने वाले लोगों के लिए डाक विभाग ने एक अनूठा डाक टिकट जारी किया है।
कॉफी बीन्स प्रिंट वाले इस डाक टिकट से कॉफी की खुशबू आएगी। यह पहला मौका है जब विभाग ने किसी पेय पदार्थ पर ऐसा डाक टिकट जारी किया है, जिससे खुशबू भी आएगी।
सिर्फ 2 लाख टिकट ही छपे हैं
23 अप्रैल 2017 को बेंगलुरु में कॉफी पर नया डाक टिकट जारी किया गया है। काफी का बड़ा उत्पादक होने के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस टिकट को जारी किया था। अब यह टिकट इलाहाबाद समेत अन्य फिलाटलिक ब्यूरो में पहुंच गया है। 100 रुपये की कीमत वाले ऐसे बस 2 लाख टिकट छापे गए हैं।
यहां से खरीद सकते हैं
डाक विभाग दो तरह के टिकट छापता है। इनमें एक का कमर्शल यूज होता है और इन्हें बार-बार छापा जाता है। जबकि दूसरे टिकट किसी खास मौके या वस्तु को यादगार बनाने के लिए छापे जाते हैं। ऐसे टिकट सिर्फ एक बार ही निर्धारित संख्या में छपते हैं। इन टिकटों को डाक विभाग के फिलाटलिक ब्यूरो से संग्रह के शौकीन लोग खरीदते हैं। इसकी ऑनलाइन, ब्यूरो से सीधे या फिलाटलिक अकाउंट के जरिए खरीदारी की जाती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
