राफेल लेकर भारत पहुंचने वाले पायलट में यूपी के दो जवान शामिल

एक बार फिर से राफेल (Rafale) चर्चा में है और साथ ही जिला बलिया भी चर्चा में है। फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल भारत पहुंचने वाला है और इनके पायलट की टीम में बलिया के विंग कमांडर मनीष सिंह (Wing commander Manish Singh) भी शामिल हैं।
मनीष ने फ्रांस से भारत के लिए सोमवार को उड़ान भरी। मनीष ने बलिया जिले (Ballia) को गौरान्वित कर दिया है। मनीष के पिता का नाम फौजी मदन सिंह हैं जो थलसेना से रिटर्ग्ड जवान हैं। इनकी पढ़ाई लिखाई गांव से ही हुई थी। अब जब मनीष देश के लिए इतना बड़ा काम कर रहे हैं तो पूरे गांव का सिर गर्व से ऊपर है। राफेल आज हिंदुस्तान की जमीन पर उतरेगा और इसमें मनीष सिंह का भी पूरा योगदान होगा।
ये भी पढें: राम मंदिर के मॉडल में क्या-क्या हुए बदलाव, यहां मिलेगी पूरी डिटेल
2002 में इंडियन एयरफोर्स में पायलट हुए
मनीष साल 2002 में इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में पायलट के पद पर तैनात हुए। इनकी पोस्टिंग अंबाला व जामनगर में भी रह चुकी है। फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल (Rafel) की डील के बाद मनीष को ट्रेनिंग के लिए बाकी टीम के साथ फ्रांस भेजा गया।
फ्रांस (France) से चलने से पहले उन्होंने जब अपने पिता को ये खबर दी कि वो राफेल को लेकर जल्द ही उड़ान भरेंगे तो हर कहीं जश्न का महौल था। मां-बाप बेटे की इस उपल्ब्धि पर फूले नहीं समा रहे थे। उनके लिए ये गर्व की बात है कि उनका बेटा देश के काम आ रहा है।
पूरे गांव में खुशी का माहौल--
परिवार में मनीष (Manish) दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़े हैं। गांव बकवां में खुशी की लहर है। मनीष बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। लड़ाकू विमान राफेल लेकर मनीष के भारत लौटने की खबर मिलने के बाद ही गांव में मिठाईयां बंट रही है
यूपी का एक जवान और शामिल--
विंग कमांडर मनीष सिंह के अलावा विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) भी इस टीम में शामिल हैं। वो हरदोई के रहने वाले हैं और इन दोनों जवानों ने देश और यूपी का नाम रोशन कर दिया है। विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी हरदोई (Hardoi) के संडीला कस्बे के मोहल्ला बरौनी के रहने वाले हैं। फ्रांस से राफेल लाने वाले यूपी के इन दो जवानों को देश सलाम करता है।
बता दें कि आज 36 में से 5 राफेल फाइटर जेट फ्रांस से भारत आ रहे हैं। वहीं राफेल लाने वाले इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) के पायलटों का नेतृत्व कैप्टन हरकीरत सिंह कर रहे हैं। उनकी टीम में दक्षिण कश्मीर से एयर कमोडोर हिलाल अहमद राथर, यूपी के बलिया से कोमोडोर मनीष सिंह, राजस्थान के जालोर से विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी जैसे जांबाज भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
